कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिये सजग रहकर निष्पक्ष कार्यवाही करें

कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिये सजग रहकर निष्पक्ष कार्यवाही करें


मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में संभागायुक्तों, कलेक्टरों को दिये निर्देश 



मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संपत्ति विरूपण के अंतर्गत अनधिकृत बैनर हटाने तथा मिलावट रोकने के लिए सजग रहें एवं त्वरित, दृढ़ और निष्पक्ष कार्यवाही करें। श्री मोहन्ती मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था, संपत्ति-विरूपण, मिलावट के विरूद्ध अभियान तथा लंबित राजस्व प्रकरणों और उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा की।


मुख्य सचिव ने कहा कि जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी होर्डिंग-बैनर नहीं लगने दिया जाये। ये निर्देश निष्पक्ष रूप से सभी होर्डिंग-बैनर पर लागू होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। अनधिकृत होर्डिंग-बैनर के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जाये, जिससे दूसरे राज्यों के लिए प्रदेश उदाहरण बन सके।


वीडियो कॉन्फ्रेंस में मिलावट के विरूद्ध अभियान को लगातार जारी रखने के निर्देश दिये गए। मुख्य सचिव ने देवास, राजगढ़, बालाघाट, सागर, सिवनी, खण्डवा, उमरिया, नीमच, अलीराजपुर, जबलपुर, ग्वालियर, डिण्डोरी के कलेक्टरों से संबंधित विषयों पर जानकारी ली।


वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन.मिश्रा, प्रमुख सचिव खादय एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती नीलम शमी राव, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
मध्य प्रदेश: 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन / नवरात्रि के पहले दिन मैहर शक्तिपीठ का दरबार सूना, सागर में अंतिम यात्रा में शामिल हुए सिर्फ परिजन
कोरोना के खिलाफ जंग / वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जी-20 देशों के राष्ट्र प्रमुख कल करेंगे आपात बैठक, मोदी ने दिया था प्रस्ताव
मध्य प्रदेश में कोरोना के 15 केस / कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मुख्यमंत्री आइसोलेट हुए
महिलाओं में मेनोपॉज के बाद कई बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, कार्डियोवस्कुलर बीमारियों से जरूरी है सावधानी
अगले 21 दिन देश के लिए अहम / कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान ये 16 जवाब आपको खतरे से बचाएंगे
Image